Tanker cylindrical क्यों बनाए जाते हैं?

बहुत सारे petroleum products सड़क मार्ग   या रेल मार्ग से ट्रांसपोर्ट किए जाते हैं जो टैंक इन लिक्विड को लेकर जाते हैं वह shape में cylindrical बनाए जाते हैं ।
क्या आप जानते हैं कि cubical क्यों नहीं बनाए जाते । अगर टैंकर को cubical shape में बनाया जाए तो यह और ज्यादा liquid को carry कर सकते हैं ।और loading capacity को बढ़ा सकते हैं फिर भी जो बड़े-बड़े tanker होते हैं जो petroleum products को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाते हैं उनके body cylindrical बनाए जाते हैं।
 यह सब इसलिए होता है सिलेंडर के कॉर्नर नहीं होते है ।cube औरcuboid मैं ज्यादा स्पेस होता है लेकिन इनके corners इन्हें liquid carry मैं unsuitable बना देते हैं । Actually क्या होता है कि जब fill किया जाता है तो वह high pressure में fill किया जाता है। इससे टैंकर के अंदर high pressure होता है जो tanker के wall पर पड़ता है। जिससे tanker के wall पर high pressure होता है ।जो corners पर ज्यादा होता है और side walls पर कम पढ़ता है इससे क्या होता है कि corners  के pressure से फटने का चांस ज्यादा होता है । आजकल जो टैंकर बनते हैं उनके दोनों ends भी semi spherical ही बनता है ।हम लोग देखते हैं कि हमारे घर के एलपीजी सिलेंडर भी cylindrical ही बनता है और इसका bottom और top, semi  spherical होता है।
यही कारण है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट कोcarry करने  वाले टैंकर cylindrical होते हैं । इससे एक फायदा और होता है कि लिक्विड को सिलेंडर से drain out करने में काफी आसानी होता है ।cylindrical shape होने के और भी फायदे हैं की इनका centre of gravity, cube या cuboid की तुलना में काफी नीचे होता है जिसे टैंकर का stability अच्छी होती है। cylindrical tank को clean करना भी आसान होता है क्योंकि इसमें corners नहीं होते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Fluid coupling in hindi

What is F-R-L units?

What is economiser?