What is direct reduction of iron ore
दोस्तों ,Direct reduction of iron एक process होता है जिसमें iron ore को coal और dolomite के साथ mix करके rotary kiln के अंदर feed क्या जाता है rotary kiln अपने horizontal axis से थोड़ा सा नीचे की ओर incline होता है जिससे मटेरियल का flow एक किनारे से दूसरे किनारे की तरफ होते रहता है कोयला kiln के अंदर में जाता है और जलता है जिससे उसमा प्राप्त होती है साथ ही साथ कोयला से कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न होता है गर्म होने से आयरन ओर गर्म हो जाता है जिससे इसकी एटॉमिक स्ट्रक्चर कमजोर हो जाता है और उसके बाद आयरन ओर के ऑक्साइड्स , कार्बन मोनोऑक्साइड से रिएक्शन करके आयरन ओर के ऑक्साइड को बाहर निकाल देते हैं और इस तरह हमें आयरन प्राप्त होता है जो शुद्ध होता है जिसमें ऑक्साइड का मात्रा काफी कम होता है और यह स्पंज आयरन कहलाने लगता है क्योंकि जब हम लोग इस को माइक्रोस्कोप से देखेंगे तो हमें इसका spongy दिखाई देगा क्योंकि इस आयरन ओर से Exide बाहर निकल जाते हैं और स्टील मेल्टिंग शॉप में इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाता है
Comments
Post a Comment