Posts

Showing posts from September, 2018

What is F-R-L units?

Image
F-R-L यानि filter,Regulatorऔर lubricator का एक assembly होता है जिसमे एक filter होता है जो compressed air को filter करता है।एक regulator होता है जो compressed air को एक particular ,pressure पर compressed करता है ।एक lubricator होता है जो compressed air,lubricate करता है इसके साथ साथ एक pressure guage भी होता है जो F-R-L से निकलने वाले Air के pressure को दिखाता है।         F-R-L का use वहां होता है जहां कोई pneumatic tools या machine,use होता है।जैसे-pneumaric cylinders,pneumaric pumps,pneumatic air breakers.            Pneumatic tools मे कई moving parts होते है ।इनको अगर अच्छी तरह से operate करना है तो इनमे जो Air जाना चाहिये वो बिलकुल  Clean होना चाहिये।Moisture free होना चाहिये।जिससे pneumatic tools अच्छी तरह से चले और long lasting हो।pneumatic tools को एक constant pressure मे operate होना चाहिये।इस pressure को Regulator से कम या ज्यादा करके एक Costant पर सेट किया जाता है।अब बात करते है Regulator की।      Pneumatic tools मे बहूत सारे moving parts होते है।जिन्हे Continue lub

Lobe compressor

Image
Lobe compressor or Roots blower एक positive  displacement compressor होता है।ये fluid या Airको intake से अन्दर की तरफ खिचता है और उसे high velocity से outlet से discharge करता है। इसके intake मे एक filter लगा होता है।जहां से air filter होकर inlet silencer मे जाता है और वहा से ये lobes के अन्दर जाता है जहां lobes बहूत high rpm में घूमता रहता है जिससे air का  molecules को एक kinetic energy मिलता है और इनके molecules का velocity बढ जाता है         इसमे दो lobes होतै है जो external gear के द्वारा connect होते है और इस तरह से time किया जाता है कि lobes का आपस मे कोई contact नही होता है और ये minimum clearance मे एक दूसरे को cross करते है।             Air इनके अन्दर से होते हुए outlet port मे जाता है जहा से outlet  silencer से होते हुये जहा Require होता है वहां जाता है।         अब सवाल ऊठता है कि इसके pressure का Limitation क्यो होता है ?इसे समझने के लिये एक Example लेते है कि इसका Discharge line एक water tank मे लगा है और tank मे water भरा जिसा  का Height "H" mm है Tank क

What is steam?

Image
Steam,water का vapour होता है।यह invisible होता है जब pure and dry हो।यह steam engine या steam turbine का working substance होता है जो perfect gas के नियम का पालन करता है।    मान लिजिये 1kg water है जिसका temp 0 degree centigrade है वह एक cylinder और piston के arrangment मे रखा हुआ है।piston और weight से एक खास pressure maintain किया हुआ है।अगर हम water को heat करेंगे तो यह steam मे convert होगा।कैसे convert होगा ?   (1). Water का volume थोडा सा बढेगा जैसे जैसे temp बढेगाऔर piston को उपर की तरफ उठायेगा।जैसा कि (B) मे दिखाया गया है।  (2) आगे heat करने पर water का temp,Boiling point पर पहुच जाता है।water का boiling point ,normal atmoshpheric pressure पर100°©होता है।Normal atmoshperic pressure 1.013 bar होता है।लेकिन boiling point,pressure बढने पर बढता है।जब boiling point पहुच जाता है तो temp constant हो जाता हैऔर water का evaporation शुरू होता है।और piston उपर की तरफ उठना शुरू होता हैसाथ ही साथ steam का specific volume भी बढना शुरू होता है।जैसा की fig (c)मे दिखाया गया है।यहॉं पर st

What is economiser?

Image
एक एेसा यांति्क Machine है जो exhaust flue gas को utilise करके Boiler के लिये feed water को गरम करता है।जैसा कि नाम से पता चलता है कि यह Boiler के economy को improve करता है। एक बहूत famous economiser है वो है Greens economise.यह stationary Boiler जैसे Lancashire type के Boiler मे ज्यादा use होता है। इसमे बहूत सारे vertical pipe होते हैजो boiler से निकलने वाले hotgas को absorb करता है और उसके बाद वो hotgas chimney के through बाहर की तरफ चला जाता है। ये pipe या tubes करीब 2.75m लम्बा और 114mm external dia का होता है और इनके pipe का thickness 11.5mm होता है जो cast iron का होता है। Economiser transverse section मे बना होता है।हर section मे 6 या 8 vertical tubes होते है ये tubes horizantol pipe से joined होते है topऔर bottom मे।      Top tubes या boxes(2) का अलग -अलग section,pipe(4) के साथ connect रहता है।जबकि bottom box जो होता है वो pipe (5)के साथ connect होता है।pipe(4) और pipe(5) एक दूसरे के opposite होते है जो economiser के Bricks work के बाहर होते है।    Pipe(6) के सहारे fee

What is thermodynamics?

Thermodynamics ,विञान की वह शाखा है जिससे हम Heat और Work के बीच के Relation का Study करते है।यह Heat का work और  work का Heat मे Transfer कैसे होता है और ईसका आपस मे क्या Relation है यह सब पढते है।    इसके मुख्यत दो नियम है 1-यदि किसी system को H. heat देते है तो दी गयी heat का कुछ भाग system का internal energy बढाने मे तथा शेष भाग system द्ारा work करने मे खच् होता है।        H-dt+w 2.Heat को पूरी तरह work मे Convert करना Impossible है। 

What is Rocket engine?

Rocket का इस्तेमाल आज बहूत समय पहले चीन से शूरू हुआ था,जहा सबसे पहले बारूद का ईस्तेमाल हुआ थाऔर वोलोग ठोस ईधन का ईस्तेमाल किये थे।         Rocket engine दो तरह का होता है (1)-Solid fuel engine(2)- Liquid fuel engine          Solid fuel rocket मे propellet को mix करके रखा जाता है।जिसमे fuel के साथ oxygen को mix किया जाता है और और एक अलग cylinder मे pack किया जाता है जो normal temperature पर नही जलतेपर जैसे ही किसी igniter से heat मिलता है वो जलने लगते है।और तबतक जलते है रहते है जबतक सारा fuel खत्म ना हो जाय।solid fuel rocket engine मे बहूत पहले से fuel को store किया जा सकता है।और यह liquid fuel rocket engine से बहूत ज्यादा compact और easy होता है।       वही जो liquid fuel rocket engine होता है वह बहूत complex होता है।इसमे fuel और oxidiser को अलग - अलग रखा जाता है,ओर pump के द्ारा nozzle कै combustion chamber मे भेजा जाता है।liquid fuel rocket engine के combustion system को control किया जा सकता है।fuel या oxidiser के valve को कम या ज्यादा करके।यह engine थोडा heavy और complex होता है

What is torque wrench?

Image
Torque wrench एक एेसा  tools है  जिससे हम किसी fastners जैस- nuts & bolts को tight करते है। इससे हम उस fastners मे उतना ही torque लगाते है जितना कि जरूरत होता है।किसी nuts या bolts को अगर ज्यादा torque दे देते है तो उसका thread खराब हो जाता है या वो bolt टूट जाता है ।अगर हम कम torque देते है तो वो machine के चलने पर loos हो सकता है।इस लिये हमे एक एेसी tools की जरूरत पडी जिससे हमrequired amount of torque से किसी fastner को tight कर सके।इसी requirement को पूरा करने के लिये 1918 मे कोना्ड बर ने इस tools का आविष्कार किया।     Torque wrench सात तरह का होता है। 1-Deflecting beam torque wrench 2-Slipper type torque wrench 3-Click type torque wrench 4-Electronic type torque wrench 5-Programmable type torque wrench 6-Mechatronic type torque wrenchऔर 7Hydroulic torque wrench

10 Most prifitable business For Mechanical engineers