What is black hole?

यह.Universe इतने सारे रहस्यो से भराहै कि हम अपनी सोच और कल्पना को भी वहांनहीं पहुंचा सकते।पता नहीं कब बना और कबतक रहेगा इसका कोई Imaginationनहीं है।मगर जब से जीव जन्तुओं और मानव का जीवन संभव हुआ है तब से इंसान Universeके बारे मे थोड़ी बहुत जानकारी हासिल कर चुका है। Universe गति मान हैऔर रहेगा।हर चीज गतिशील और असि्थर है।लेकिन इनमें से कुछ चीजे ऐसी है जोUniverse को संजोकर रखती है तो कुछ ऐसी भी है जो हर चीज को नष्ट कर देती है।इनमें से एक होती हैBlack hole.और आज हम इसी के बारे मे कुछFacts और Secretsआपको बताना चाहते है।
Black hole क्या है?
   Nuclear fusion निकली हुई प्रचंड Heat के कारण ही तारा गुरुत्वाकर्ष संतुलन मे रहता है इस लिए जब तारों मे मौजूदHydrogen खत्म हो जाता है तो वह तारा धीरे धीरे ठंडा होने लग जाता हैं फिर अपनी ही इंधन को समाप्त कर चुकेसौर्य द्रव्यमान से 1.4 गुना द्रव्यमान वाले तारे जो अपने ही गुरुत्वाकर्षण के विरूद्व खुद को नहीं संभाल पाते तो ऐसी स्थिति मे इन तारो के अन्दर एक विष्फोट होता हैं जिसकों हम Supernova कहते है।इस विष्फोट के बाद यदि उस तारे का कोईDensity वालाअवशेष बचता है तो वह बहुत धनत्व वाला तारा Neutron Star बन जाता हैं और ऐसे तारो मे अपार गुरूत्वीयी खिचाव होने के कारण तारा Compressहोने लगता है और वहCompress होकर अंत में एकCritical limit तक Compressहो जाता है और इसcompression से आकार औरTime दोनों बदल जाता है जब इसकाSpace औरTimeदोनों का असि्त्व मिट जाने के कारण यह Invisible हो जाता है जिसे Black hole कहते है।
Professor john Michael ने1783 मे black hole के बारे मे बताया था। यह एक ऐसा पिड है जिसका Fractional Force इतना ज्यादा होता है कि उसके पार रोशनी भी नहीं जा पाती और अंतरिक्ष में उसके आसपास या उसकेGravitational Force के आसपास आने वाले हर चीज को Black hole निगल जाता है सिर्फ यही नहीं Black hole के जितने नजदीक जाते है उतना समय का प्रभाव कम होने लगता है।
Einstein के सिद्धांत के अनुसार इस Black hole के क्षितिज से कुछ दूर एक निश्चित दूरी पर खडे किसी आदमी की घडी बहुत धीरे से चलेगा। हम जानते है की बृमाड मे समय हर जगह एक जैसा नही है ।धरती पर जो समय चल रहा है Universe मे कही दूर समय इस से fast या slow चल रहा होगा। इसको Time delusion कहते है।
  

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Fluid coupling in hindi

What is F-R-L units?

What is economiser?