What is hydropower plant ?

जो Electricity ,Hydropower plant से मिलता है उसे Hydro-electricity कहते है ।साल 2014 मे Total electricity generation का 16.6% Hydropower से Generate हुआ था जो Total Renewable electricity का 70% था।और यह 3.1% per year के Rate से Growth हो रहा है।Hydropower लगभग 150 country मे produce हो रहा है।
            इस post मे आप कोHydropower plant के parts ,Working और इसका power calculationके बताया जायेगा। नीचे Drawing मे आपHydropower plant का Cross sectional diagram देख रहे है।
                                   इसमें एक नदी के पानी को DAM बनाकर रोका जाता हैं।जिससे पानी एक जगह Store होता है फिर इस पानी को एक pipe,जिसे painstock कहते है उसके सहारे पानी Turbine मे जाता हैं।Turbine ,store किए गए पानी के level से काफी नीचे होता है जिससे Penstock का Gate खोलने पर पानी Turbine मे जाना शुरू हो जाता है।इससे पानी का Potential energy,Turbine मे जा कर Kinetic energy मे बदल जाता है।यानी Turbine को एक Rotational movement देता है और Turbine इसे Generator को Coupling के सहारे Transmit करता है जिससे Generator से Electricity generate होता है।फिर ये electricity ,powerhouse मे जाता है।जहाँ से इसेtransmission line के द्वारा दुसरे जगह भेजा जाता है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Fluid coupling in hindi

What is F-R-L units?

What is economiser?