What is difference between earthing and grounding.
जब हम बात करते हैं electrical system की तो हमारे मन में दो बात दो बातें आती है पहला EARTHINGऔर दूसरा GROUNDING. अर्थिंग कहां करते हैं और ग्राउंडिंग कहां करते हैं यह हमें पता होता है पर इन दोनों में क्या अंतर होता है यह हमें पता नहीं होता है । चलिए इसी अंतर को समझते हैं ।इसके लिए हम एक मोटर को ही EXAMPLE के तौर पर ले सकते हैं । मोटर में वैसे तो बहुत सारे पार्ट्स होते हैं पर अगर हम CURRENT के BASE देखें तो हमें दो parts मिलने मिलते हैं। 1. वह पार्ट्स जिसमें करंट फ्लो करता है जैसे मोटर के टर्मिनल से होकर आर्मेचर तक इसे हम live parts कहते हैं 2. वह पार्ट्स जिसमें current flow नहीं होता है जैसे मोटर का बॉडी उसे हम dead part कहते हैं। अब हम EARTHING को समझते हैं ।कभी-कभी क्या होता है कि मोटर के टर्मिनल में कनेक्शन के दौरान कुछ गलती से वायर मोटर के बॉडी के साथ टच हो जाता है। जिससे मोटर के बॉडी में भी VOLTAGE आ जाता है ।और जब कोई गलती से मोटर को छू ले ता है तो मोटर के वोल्टेज और छूने वाले के बॉडी के बीच एक potential difference उत्पन्न होता है । मतलब कि मोटर में हाई वोल्टेज और छूने व