Posts

Showing posts from March, 2018

What is difference between earthing and grounding.

Image
जब हम बात करते हैं electrical system  की तो हमारे मन में दो बात दो बातें आती है पहला EARTHINGऔर दूसरा GROUNDING. अर्थिंग कहां करते हैं और ग्राउंडिंग कहां करते हैं यह हमें पता होता है पर इन दोनों में क्या अंतर होता है यह हमें पता नहीं होता है । चलिए इसी अंतर को समझते हैं ।इसके लिए हम एक मोटर को ही EXAMPLE के तौर पर ले सकते हैं । मोटर में वैसे तो बहुत सारे पार्ट्स होते हैं पर अगर हम CURRENT के BASE  देखें तो हमें दो parts मिलने मिलते हैं। 1. वह पार्ट्स जिसमें करंट फ्लो करता है जैसे मोटर के टर्मिनल से होकर आर्मेचर तक इसे हम live parts कहते हैं 2. वह पार्ट्स जिसमें current flow नहीं होता है जैसे मोटर का बॉडी उसे हम dead part कहते हैं। अब हम EARTHING को समझते हैं ।कभी-कभी क्या होता है कि मोटर के टर्मिनल में कनेक्शन के दौरान कुछ गलती से वायर मोटर के बॉडी के साथ टच हो जाता है। जिससे मोटर के बॉडी में भी VOLTAGE आ जाता है ।और जब कोई गलती से मोटर को छू ले ता है तो मोटर के वोल्टेज और छूने वाले के बॉडी के बीच एक potential difference उत्पन्न होता है । मतलब कि मोटर में हाई वोल्टेज और छूने व

What is difference between motor and generator.

Image
Motor और Generator मैं डिफरेंस बहुत सारे फैक्टर पर डिपेंड करता है इनका वर्किंग प्रिंसिपल अलग-अलग होता है यह किस तरह से इलेक्ट्रिक सिटी का यूज़ करते हैं इनका driven element क्या है वाइंडिंग में करंट कैसे flow करता है ।और फ्लेमिंग के किस रूल को फॉलो करते हैं इन सभी फैक्टर्स से मोटर और जनरेटर को differentiat सेट किया जाता है।                   Construction के आधार पर देखें तो मोटर और जनरेटर के बीच कोई खास अंतर नहीं होता है। मोटर इलेक्ट्रिकल एनर्जी को मैकेनिकल एनर्जी में है बदल देता है। जनरेटर मैकेनिकल एनर्जी को इलेक्ट्रिकल एनर्जी में बदल देता है। मोटर करंट का यूज करता है। जनरेटर करंट जनरेट करता है। मोटर का सॉफ्ट मैग्नेटिक फील्ड जनरेट होने के कारण घूमता है। जनरेटर का सॉफ्ट rotor से अटैच होता है जो मैकेनिकल एनर्जी सहारे घूमता है । मोटर फ्लेमिंग के लेफ्ट हैंड रूल को फॉलो करता है।               जनरेटर फ्लेमिंग के राइट हैंड रूल को फॉलो करता है।                             कंस्ट्रक्शन मैं मोटर और जनरेटर में कोई खास अंतर नहीं होता है।

इन चाइनीज एप्स से बच कर रहना

Image
दोस्तों अगर आप Android मोबाइल यूज कर रहे हैं तो आपको बहुत सारे ऐप्स डाउनलोड करने पड़ते हैं अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए! इसे आप Google Play Store से डाउनलोड करते हैं! इनमें से कुछ ऐप्स तो अच्छे होते हैं और कुछ फालतू के ऐप्स होते हैं! लेकिन कुछ एप्स जो है वह काफी खतरनाक होते हैं ।वह ऐप्स आपके मोबाइल से आप की गुप्त जानकारियां चुरा लेते हैं। जैसे आपका पासवर्ड आपका पिन अगर आप अपना आधार नंबर उसमे ऐड किए हुए हैं ।और अब आपका बैंक अकाउंट डिटेल्स को आसानी से चोरी किया जा सकता है आप अगर अपने मोबाइल में कुछ कॉन्फिडेंटियल जानकारी रखते हैं तो उसे भी हैक किया जा सकता है और यह सब करने वाले हैं कुछ चाइनीस एप्स यह सब बातें हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के द्वारा जारी किया गया है हमारी सुरक्षा एजेंसियां कुछ एप्स के विषय में बताएं इसे डाउनलोड करना बहुत ही खतरनाक है मैं आपकी सुविधा के लिए उन सभी एप्स का नाम आपको बता रहा हूं। 1.Weibo 2.wechat 3.shareit 4.truecaller 5.uc news 6.uc browser 7.b beauty plus 8.newsdog 9.viva video 10.parralel place 11.APUS Browser 12Perfect Corp 13.v iris clea

Train me differential kyu nahi hota ?

दोस्तों अक्सर हम देखते हैं फोर व्हीलर ऑटो रिक्शा truck,bus इत्यादि में differential लगा होता है लेकिन train मैं नहीं होते । क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है । Bus, truck छोटे बड़े हर मोड़ पर मुड़ते हैं इसलिए differential लगाना जरूरी होता है। अगरdifferential नहीं लगा होगा तो जब यह कहीं किसी मोड़ पर मुड़ते हैं तो इनका Inner wheelऔर Outer wheel  के angular velocity मे Difference नहीं हो पाएगा । जिससे इनको किसी मोड़ पर टर्निंग में काफी प्रॉब्लम होगा मतलब यह है की किसी मोड़ पर outer wheel को ज्यादा दूरी तय करना पड़ता है और inner wheel को outer wheel की तुलना में कम दूरी तय करना पड़ता है इसी डिफरेंस को मेंटेन करने के लिए डिफरेंशियल लगाया जाता है  बिल्कुल यही कंडीशन ट्रेन के साथ होता है उसे भी किसी टर्निंग घूमना पड़ता है  उसके भी Inner wheel औरouter wheel के angular velocity मैं difference होता है लेकिन ट्रेन में डिफरेंशियल नहीं लगा होता तो फिर यह अपने Angular velocity को कैसे मेंटेन करता है            आइए इस question का आंसर पता करते हैं दोस्तों अगर हम ट्रेन के wheel को देखेंगे तो

Youtube से पैसा कैसे कमाते है?

शायद यही idea आपके दिमाग में चल रहा था कि YouTube से मनी कैसे कमाए जा सकता है तो आप सही जगह पर पहुंचे हैं। आप विश्वास नहीं करेंगे कि YouTube से इतना पैसा कमाया जा सकता है । मैं यहां हूं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने के लिए कि यू ट्यूब से पैसा कैसे earn करें यहां पर कुछ सवाल है जिसका जवाब देना जरूरी है 1. यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं 2. यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे अपलोड करें 3. चैनल पर views और subscriber कैसे बढ़ाएं 4. अपने चैनल को monetize कैसे करें 5. मेरे वीडियो से पैसे कैसे बनेंगे 6. अपने चैनल पर यूजर एक्टिविटी कैसे देख पाऊंगा 7. और कुछ ? तो आइए यह सब समझते हैं यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना इतना भी मुश्किल नहीं है आप विश्वास करें अब जितना उम्मीद नहीं किए हैं उससे ज्यादा कमा सकते हैं। यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? अगर आप यहां हैं तो मतलब आपके पास कोई यूट्यूब चैनल नहीं है ।कोई बात नहीं आप अकेले नहीं है। यह बहुत आसान है अगर आपके पास एक Google अकाउंट है तो ।और अगर नहीं है तो Google पर जाकर आप अपना Gmail अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं। सबसे पहले चैनल बनाते हैं। 1. सबसे पहले आप अपने गूगल अकाउंट

Blogging se paisa kaise kamate hai

← All Posts Blogging se paisa kaise kamate hai? March 14, 2018 ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाते हैं? अगर आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपका गलत फैसला नहीं है बिलकुल सही फैसला है सब कोई चाहते हैं पैसा कमाना सो अगर आप भी ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है यही कारण है कि आज आप मेरे इस पोस्ट पर आए हैं दोस्तों ब्लॉग बनाना बहुत आसान है लेकिन ब्लॉक बनाकर उससे पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है आप लोगों में से कुछ लोग blogs बनाकर पैसा कमा रहे होंगे और कुछ लोग ब्लॉक बनाने का सोच रहे होंगे no matter आप जिस भी ग्रुप में है दोस्तों ब्लॉक बन जाने के बाद इसमें किस तरह से earning होती है उसी के विषय में बात करेंगे Monetize with CPC or CPM Ads इसमें आप सामान्यतः अपने blog में Ads को place करके पैसा कमाते है  यह एप्स दो तरह के होते है CPC/PPC Ads: इस का फुल फॉर्म होता है cost per click. इस तरह के एड्स को सामान्यता ब्लॉगर बैनर्स या साइडबार के रूप में अपने कांटेक्ट में लगाते हैं जब भी कोई लीडर इस पर क्लिक करता है तो इस Ads से पैसा जनरेट होता है CPM Ads:CPM Ads,or cost

अमीर बनने के 10 उपाय

 दोस्तों जब भी हम इंटरनेट पर अमीर बनने के 10 उपाय लिख कर सर्च करते हैं तो हमें लाख होश वेबसाइट खुलते मिलते हैं जिनमें से अधिकतर या तो बेकार होते हैं या फेक होते हैं आज हम बात कर रहे हैं इन 10 उपायों के जो रियल लाइफ में सही है अर्जुन उपायों को करके आप अमीर बन सकते हैं 1. Business   बिजनेस कर दोस्तों बिजनेस करके आप सच में अमीर बन सकते हैं बल्कि मैं तो देखा हूं कि बिजनेस करने वाले ही करोड़पति होते हैं लेकिन आजकल बिजनेस करने के लिए भी काफी सारे स्किल्स की जरूरत होती है और बहुत सारी फैक्टर को ध्यान में रखा जाता है बिजनेस करने के पहले आप ध्यान रखें कि आपका इंटरेस्ट किस्में है आपकी रूचि किसमें है aap आप अपने बिजनेस को सीरियसली लीजिए उसके लिए सबसे पहले प्लानिंग कीजिए अपनी फाइनेंसियल स्थिति को चेक कीजिए अच्छी तरह से मार्केट को समझ लीजिए और उसके अनुसार आगे का प्लान कीजिए अपने कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान रखिए अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए शर्माइए मत एक अच्छा सा प्रोजेक्ट बनाइए खुद उसने मेहनत कीजिए और सबसे महत्वपूर्ण आज का जो टेक्नोलॉजी है उसका उपयोग कीजिए अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए