Blogging se paisa kaise kamate hai

All Posts

Blogging se paisa kaise kamate hai?

March 14, 2018
ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाते हैं?
अगर आप ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह आपका गलत फैसला नहीं है बिलकुल सही फैसला है सब कोई चाहते हैं पैसा कमाना सो अगर आप भी ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है यही कारण है कि आज आप मेरे इस पोस्ट पर आए हैं दोस्तों ब्लॉग बनाना बहुत आसान है लेकिन ब्लॉक बनाकर उससे पैसा कमाना थोड़ा मुश्किल है आप लोगों में से कुछ लोग blogs बनाकर पैसा कमा रहे होंगे और कुछ लोग ब्लॉक बनाने का सोच रहे होंगे no matter आप जिस भी ग्रुप में है दोस्तों ब्लॉक बन जाने के बाद इसमें किस तरह से earning होती है उसी के विषय में बात करेंगे
Monetize with CPC or CPM Ads
इसमें आप सामान्यतः अपने blog में Ads को place करके पैसा कमाते है  यह एप्स दो तरह के होते है
CPC/PPC Ads: इस का फुल फॉर्म होता है cost per click. इस तरह के एड्स को सामान्यता ब्लॉगर बैनर्स या साइडबार के रूप में अपने कांटेक्ट में लगाते हैं जब भी कोई लीडर इस पर क्लिक करता है तो इस Ads से पैसा जनरेट होता है
CPM Ads:CPM Ads,or cost per 1000 impressions. इस तरह के एड्स से आपको एक फिक्स्ड पैसा मिलता है हर एक 1000 बार के क्लिक पर। इस तरह का एप्स देने वाला सबसे बड़ा नेटवर्क है गूगल एडसेंस इस इस नेटवर्क में आपको डायरेक्ट एडवरटाइजर से कांटेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि एडसेंस एडवरटाइजर से डायरेक्ट कांटेक्ट में रहता है और वही आपके ब्लॉग के अनुसार एड्स सेलेक्ट करता है और लगा देता है इस तरह के बहुत सा नेटवर्क है अगर आपको लगता है कि एडसेंस आपकी मदद नहीं कर रहा है तो आप दूसरे नेटवर्क की सहायता ले सकते हैं जैसे Chitika,infolinks and Media.net.
जरूरी नहीं कि आप सिर्फ गूगल एडसेंस के साथ ही काम करें अगर आपके ब्लॉग का रिवर्स ज्यादा है और आपके ब्लॉग का ट्रैफिक ज्यादा है तो आप डायरेक्ट किसी कंपनी से भी बात कर सकते हैं जो अपनी प्रोडक्ट का एडवर्टाइजमेंट करवाना चाहती हो और उसके एड्स को भी आप अपने ब्लॉक में डाल सकते हैं यह जितने भी ऑप्शंस हैं उन सब में एक खास तरह का डिफरेंस यह है कि इसमें कोई बीच का आदमी नहीं रहता आप अपने हिसाब से अपना रेट लगा सकते हैं प्राइवेट लिंग जो होते हैं वह बैनर बटन और लिंक के form  में होते हैं आप sponsored post भी लिख सकते हैं जिसमें आपको अपने स्पॉन्सर्ड के प्रोडक्ट्स के विषय में लिखना या रिव्यू देना होता है
Bonus advice: अपनी इनकम को बढ़ाने के लिए आप अपने ईमेल के स्पॉन्सरशिप स्पेस को सेल कर सकते हैं
Affiliate marketing: एफिलिएट मार्केटिंग भी पैसा कमाने का एक अच्छा सोर्स है आइए जानते हैं कि अपने ब्लॉग से अफिलिएट मार्केटिंग के थ्रू पैसा कैसे कमाते हैं
1. कोई एडवर्टाइज है जो अपना प्रोडक्ट बेचना चाहता है तो इसमें क्या होता है की जब भी कोई कस्टमर आपके ब्लॉग के थ्रू उसका कोई प्रोडक्ट खरीदा है तो इससे आपको एक खास अमाउंट एक खास कमीशन वह एडवरटाइजर आपको देता है
2. इसमें एडवर्टाइज है आपको एक खास लिंक देता है जो लिंक आपके ब्लॉग के साथ में लिंक रहता है जब भी कोई कस्टमर आपके ब्लॉक के थ्रू कोई परचेस करता है तो वह उस लिंक के थ्रू आसानी से ट्रैक कर लेता है
3. आप इस लिंक को अपनी वेबसाइट पर डाल देते हैं आप इसे डायरेक्टली अपने कोंटेक्ट या अपने बैनर एड्स के ऊपर लगा सकते हैं अगर कोई लीडर आपके यूनिक लिंक पर क्लिक करता है और वह उस प्रोडक्ट को खरीद ता है तो एक खास अमाउंट आपके अकाउंट में एडवरटाइजर के द्वारा भेजा जाता है आप अमेजन ईबे Snapdeal इन सब के साथ पार्टनरशिप करके इनके एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं
Digital products selling
अगर आप दूसरे किसी के प्रोडक्ट का प्रचार करके पैसा ऑन करने के मूड में नहीं है तो आपके लिए और भी कई सारे रास्ते हैं आप डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे eBooks,online course,images,music,apps,plugins or themes को अपने ब्लॉग में लगा सकते हैं यह भी किसी और का ही होना चाहिए और आपको इसके लिए उससे पैसा चार्ज करना चाहिए
लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी होता है आपको कि आप अपने रीडर का ज्यादा ध्यान रखें कि आपके लीडर आपसे क्या चाहते हैं क्या आप के लीडर इस तरह के कंटेंट देखना पसंद कर रहे हैं या नहीं इन सब चीजों को ध्यान रखें
Sell physical products: अपने ब्लॉग या अपनी वेबसाइट के द्वारा फिजिकल प्रोडक्ट्स को भी भेज सकते हैं आप अपने मार्केट के किसी प्रोडक्ट को भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं और उसे भेज सकते हैं आप अपने ब्लॉग को बिजनेस वेबसाइट में कन्वर्ट कर सकते हैं

Comments

Popular posts from this blog

Fluid coupling in hindi

What is F-R-L units?

What is economiser?