अमीर बनने के 10 उपाय
दोस्तों जब भी हम इंटरनेट पर अमीर बनने के 10 उपाय लिख कर सर्च करते हैं तो हमें लाख होश वेबसाइट खुलते मिलते हैं जिनमें से अधिकतर या तो बेकार होते हैं या फेक होते हैं आज हम बात कर रहे हैं इन 10 उपायों के जो रियल लाइफ में सही है अर्जुन उपायों को करके आप अमीर बन सकते हैं
1.Business बिजनेस कर दोस्तों बिजनेस करके आप सच में अमीर बन सकते हैं बल्कि मैं तो देखा हूं कि बिजनेस करने वाले ही करोड़पति होते हैं लेकिन आजकल बिजनेस करने के लिए भी काफी सारे स्किल्स की जरूरत होती है और बहुत सारी फैक्टर को ध्यान में रखा जाता है बिजनेस करने के पहले आप ध्यान रखें कि आपका इंटरेस्ट किस्में है आपकी रूचि किसमें है aap आप अपने बिजनेस को सीरियसली लीजिए उसके लिए सबसे पहले प्लानिंग कीजिए अपनी फाइनेंसियल स्थिति को चेक कीजिए अच्छी तरह से मार्केट को समझ लीजिए और उसके अनुसार आगे का प्लान कीजिए अपने कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान रखिए अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए शर्माइए मत एक अच्छा सा प्रोजेक्ट बनाइए खुद उसने मेहनत कीजिए और सबसे महत्वपूर्ण आज का जो टेक्नोलॉजी है उसका उपयोग कीजिए अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए जो जो भी सोशल मीडिया है जैसे Facebook WhatsApp ट्विटर इंस्टाग्राम इंसाफ प्लेटफार्म का इस्तेमाल कीजिए और मुझे उम्मीद है कि आप इस बिज़नेस में सफल हो जाएंगे
2 .Invest in real market अगर आपके पास जमीन है तो यह भी आपको करोड़पति बना सकता है आप उस जमीन को बेच कर अमीर बन सकते हैं या आप उस पैसे से कहीं और सस्ते दरों में जमीन खरीद कर भेज सकते हैं
3.lnvest in stock market
दोस्तों आप चाहे तो अपना पैसा स्टॉक मार्केट में लगा सकते हैं इसमें आपको थोड़ा सा स्किल समझना पड़ेगा क्योंकि यह थोड़ा रिस्की होता है मैं चाहूंगा कि आप इस मार्केट को अच्छी तरह समझ ले उसके बाद ही इस में इन्वेस्ट करें आजकल बहुत सारे युवा जो इस मार्केट को समझ रहे हैं लाखों कर लाखों कमा रहे हैं और और हम भी इसके बारीकियों को समझ कर कमा सकते हैं इसमें करना आपको यह होगा कि आप उस समय इन्वेस्ट करें जब सीयर्स काफी गिरे हुए हैं उस समय शेयर को खरीद लें और जब उसके घर का दाम बढ़े तब उन शेरों को बेचते हैं इस तरह करके आप काफी पैसा कमा सकते हैं
4.Design a new product
अगर आपने स्किल है टैलेंट है तो आप कुछ इस तरह का प्रोडक्ट तैयार कीजिए जो मार्केट में नहीं हो और जो मार्केट में यूनिक हो इस तरह का प्रोडक्ट मार्केट में जल्दी से होता है और इस तरह के प्रोडक्ट को भेजकर आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं
5.Rent out your properties
अगर आपके पास घर है तो आप उसे रेंट पर दे सकते हैं अगर आपके पास कार है तो आप उसे रेंट पर रह सकते हैं कंप्यूटर लैपटॉप मोटरसाइकिल इंदिरा की चीजों को आप रेंट पर देकर मुनाफा कमा सकते हैं
6.Make a viral video
और अगर आपको और जल्द से जल्द अमीर बनना है तो कुछ इस तरह का वीडियो बनाइए जो वायरल हो जाए और उसे आप YouTube पर डाल दीजिए इस तरह का वीडियो आपको जल्द से जल्द अमीर बना सकता है
7.Say yes to difficult job
अगर आप ऐसी परिस्थितियों में काम करने को तैयार हैं जहां की परिस्थितियां काफी खराब है तो उस जगह पर नौकरी की संभावना काफी ज्यादा होती है जैसे जितने भी स्टील प्लांट हैं और जहां हॉट कंडीशन में काम करने की जरूरत होती है वहां पर अक्सर लोग काम नहीं कर पाते और उस जगह पर आदमी की कमी रह जाती है वहां पर लोगों का डिमांड काफी ज्यादा होता है और उस जगह पर काम करने के लिए काफी पैसा भी मिलता है इसके साथ-साथ अन्य सारी सुविधाएं भी दी जाती है ऐसे जगह पर जॉब करके आप पैसा कमा सकते हैं ऐसे जगह पर काम करने के लिए आपको कंपनी बहुत सारी सुविधाएं मुहैया कराती है
8. Choose tax free savings
बहुत सारी ऐसी इन्वेस्टमेंट है जो टैक्स फ्री होती हैं इस तरह के इन्वेस्टमेंट में पैसा लगाकर आप टेक्स्ट से फ्री होकर पैसा कमा सकते हैं आप उन प्लांस को चुन लीजिए जो टैक्स फ्री हैं और थोड़ा थोड़ा पैसा उस में इन्वेस्ट करते रहिए इस तरह से आप देखेंगे कि 20 साल में आपके पास बहुत सारे पैसे हो जाएंगे
9. Publish a book
अगर आप कोई किताब लिखते हैं और उसे पब्लिश करते हैं और वह किताब काफी प्रसिद्ध हो जाती है तो इससे भी आप काफी पैसा कमा सकते हैं
10.Make your home a film shooting house.
अगर आपके पास एक बहुत बड़ा घर है तो आप उस घर पर कुछ पैसा और खर्च करके पूरी अच्छी तरह से सजावट करके किसी फिल्म में गाड़ियां वीडियो में करोगी दे सकते हैं जिसे वहां फिल्म या वीडियो बना सके और इस तरह आप उससे भी पैसा ऑन कर सकते हैं
Comments
Post a Comment