Youtube से पैसा कैसे कमाते है?
शायद यही idea आपके दिमाग में चल रहा था कि YouTube से मनी कैसे कमाए जा सकता है तो आप सही जगह पर पहुंचे हैं। आप विश्वास नहीं करेंगे कि YouTube से इतना पैसा कमाया जा सकता है । मैं यहां हूं आपको स्टेप बाय स्टेप बताने के लिए कि यू ट्यूब से पैसा कैसे earn करें यहां पर कुछ सवाल है जिसका जवाब देना जरूरी है
1. यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
2. यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे अपलोड करें
3. चैनल पर views और subscriber कैसे बढ़ाएं
4. अपने चैनल को monetize कैसे करें
5. मेरे वीडियो से पैसे कैसे बनेंगे
6. अपने चैनल पर यूजर एक्टिविटी कैसे देख पाऊंगा
7. और कुछ ?
तो आइए यह सब समझते हैं
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना इतना भी मुश्किल नहीं है आप विश्वास करें अब जितना उम्मीद नहीं किए हैं उससे ज्यादा कमा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
अगर आप यहां हैं तो मतलब आपके पास कोई यूट्यूब चैनल नहीं है ।कोई बात नहीं आप अकेले नहीं है। यह बहुत आसान है अगर आपके पास एक Google अकाउंट है तो ।और अगर नहीं है तो Google पर जाकर आप अपना Gmail अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
सबसे पहले चैनल बनाते हैं।
1. सबसे पहले आप अपने गूगल अकाउंट में साइन-इन कीजिए।
2. उस में टाइप कीजिए youtube.com और सर्च कीजिए।
3. अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कीजिए और उसके बाद क्रिएटर स्टूडियो में जाइए।
4. यहां पर आपको एक लिंक मिलेगा क्रिएट ए चैनल उस लिंक को क्लिक कीजिए।
5. एक नया पोप अप विंडो खुलेगा इस पर आप जिस नाम से चैनल बनाना चाहते हैं उस नाम पर टाइप कर लें।आप कोई अच्छा नाम चुनिए जो सुनने में अच्छा लगे।
6. नीचे जाइए और आई एग्री बटन को click कीजिए।
7. इसमें आपको प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा आप चाहे तो प्रोफाइल पिक्चर अपलोड कर सकते हैं।
8. बस सब हो गया आपका YouTube चैनल रेडी हो गया।
YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें?
अब आप अपने यूट्यूब चैनल बना लिया है। आपको सबसे पहले एक अच्छा वीडियो बनाना है ।ध्यान रखें यह किसी का कॉपी नहीं होना चाहिए या किसी का नकल नहीं होना चाहिए इस तरह का वीडियो डालें जो आपकी अपनी हो अन्यथा YouTube आपके अकाउंट को बंद कर सकता है ।चलिए अब वीडियो कैसे अपलोड करते हैं इसके विषय में बात करते हैं।
1. अगर आप अपने चैनल पर साइन इन नहीं है तो पहले साइन इन कीजिए साइन इन कीजिएगा तो इसमें आपका अपना अकाउंट आ जाएगा। इसमें आपको कहीं अपलोड आइकन दिखेगा। इस अपलोड आइकॉन को क्लिक कीजिए ।आपको अपने वीडियो अपलोड करने का निर्देश मिलेगा आप simplyअपना वीडियो इस पर अपलोड कर दीजिए
3. अब आप का वीडियो अपलोड हो रहा है।
4. एक अच्छा सा टाइटल चुनिए और अपने वीडियो को अच्छी तरह से डिस्क्राइब कर दीजिए।
5. और अपने वीडियो के टाइटल से रिलेटेड टैग जरूर डालें ।इससे जब भी कोई सर्च करेगा तो यह टैग आपके वीडियो को सर्च करने में मदद करेगा
अपने यूट्यूब चैनल पर views औरsubscribers कैसे बढ़ाएं।
अगर आप अपने चैनल से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास अच्छे viewers होना बहुत जरूरी है।
आइए सीखते हैं आप और सबस्क्राइब कैसे बना सकते हैं।
1. आप उस तरह के टॉपिक पर वीडियो बनाएं जो आजकल काफी ट्रेंडिंग हो।
2. आप हमेशा अच्छे contents डालकर अपने viewers को engage रखें।
3. अपने चैनल के कमेंट सेक्शन को हमेशा अपडेट रखें कोशिश करें अपने सभी viewers के कमेंट जवाब दें।
4. अपने वीडियो को शेयर करें और अपने फ्रेंड्स को भी ऐसा करने को कहें।
5.Repeat करें।
Channel औरVideos कोmonetize कैसे करें?
अब सबसे जरूरी हो जाता है वीडियो को मोनेटाइजेशन करना जब बात आता है कि यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए तो इसका एक ही जवाब होता है मोनेटाइजेशन ।
1. YouTube के पार्टनर प्रोग्राम को पढ़ें और सहमत हूं उसके बाद YouTube में शाइनिंग करें
अकाउंट आइकन से क्रिएटर स्टूडियो में जाए।
वहां पर आप मोनेटाइजेशन को इनेबल कर दें।google Adsense के लिए साइन अप करें यहीं से आपको आपकी वीडियो से जो भी रनिंग होगा वह आपके अकाउंट में आएगा।
3. अब इसे अच्छा कहिए या बुरा कहिए YouTube ने एक नया शर्त लगा दिया है ।अगर आपके पास 1000 सब्सक्राइब और 4000 hour watch time नहीं है तो आपकी वीडियो का मोनेटाइजेशन नहीं हो पाएगा मतलब आपके वीडियो पर कोई ऐड नहीं आएगा और आपको कोई earning नहीं मिलेगा । लेकिन आप निराश मत हो आप अपना वीडियो डालते रहें और अपनेviewsऔर सब्सक्राइबर और watch time बढ़ाएं एक समय आएगा जब आपके पास पर्याप्त views और subscriber होंगे और यह सब आपको 1 साल के अंदर करना है यानी 1 साल के अंदर आपके पास 1000 सब्सक्राइबर और 4000hrs watch time होना चाहिए।
User activity को कैसे देख सकते हैं?
अब आपके पास चैनल है वीडियो है आपने उसे मोनेटाइजेशन कर लिया अब आपकी viewers की क्या एक्टिविटी है वह आप कैसे देखेंगे आइए इसे समझते हैं।
1.sign in YouTube.
2. अपने account icon पर click कीजिए औरcreator studio मैं जाइए।
3. वहां से आप analytics कोclick कीजिए।
4. यहां पर आपको बहुत सारे submenus मिलेंगे यहां से आपको जो करना है उसमें कर सकते हैं और देख भी सकते हैं ।
दोस्तों आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा ।इस विषय में आप मुझे कमेंट में जरूर बताएं ।अगर कुछ डाउट हो तो कमेंट में जरूर लिखें मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा । मिलते हैं अगले टॉपिक पर अगले ब्लॉक पर तब तक के लिए नमस्कार
1. यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं
2. यूट्यूब चैनल पर वीडियो कैसे अपलोड करें
3. चैनल पर views और subscriber कैसे बढ़ाएं
4. अपने चैनल को monetize कैसे करें
5. मेरे वीडियो से पैसे कैसे बनेंगे
6. अपने चैनल पर यूजर एक्टिविटी कैसे देख पाऊंगा
7. और कुछ ?
तो आइए यह सब समझते हैं
यूट्यूब चैनल से पैसे कमाना इतना भी मुश्किल नहीं है आप विश्वास करें अब जितना उम्मीद नहीं किए हैं उससे ज्यादा कमा सकते हैं।
यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं?
अगर आप यहां हैं तो मतलब आपके पास कोई यूट्यूब चैनल नहीं है ।कोई बात नहीं आप अकेले नहीं है। यह बहुत आसान है अगर आपके पास एक Google अकाउंट है तो ।और अगर नहीं है तो Google पर जाकर आप अपना Gmail अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
सबसे पहले चैनल बनाते हैं।
1. सबसे पहले आप अपने गूगल अकाउंट में साइन-इन कीजिए।
2. उस में टाइप कीजिए youtube.com और सर्च कीजिए।
3. अपने प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कीजिए और उसके बाद क्रिएटर स्टूडियो में जाइए।
4. यहां पर आपको एक लिंक मिलेगा क्रिएट ए चैनल उस लिंक को क्लिक कीजिए।
5. एक नया पोप अप विंडो खुलेगा इस पर आप जिस नाम से चैनल बनाना चाहते हैं उस नाम पर टाइप कर लें।आप कोई अच्छा नाम चुनिए जो सुनने में अच्छा लगे।
6. नीचे जाइए और आई एग्री बटन को click कीजिए।
7. इसमें आपको प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा आप चाहे तो प्रोफाइल पिक्चर अपलोड कर सकते हैं।
8. बस सब हो गया आपका YouTube चैनल रेडी हो गया।
YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करें?
अब आप अपने यूट्यूब चैनल बना लिया है। आपको सबसे पहले एक अच्छा वीडियो बनाना है ।ध्यान रखें यह किसी का कॉपी नहीं होना चाहिए या किसी का नकल नहीं होना चाहिए इस तरह का वीडियो डालें जो आपकी अपनी हो अन्यथा YouTube आपके अकाउंट को बंद कर सकता है ।चलिए अब वीडियो कैसे अपलोड करते हैं इसके विषय में बात करते हैं।
1. अगर आप अपने चैनल पर साइन इन नहीं है तो पहले साइन इन कीजिए साइन इन कीजिएगा तो इसमें आपका अपना अकाउंट आ जाएगा। इसमें आपको कहीं अपलोड आइकन दिखेगा। इस अपलोड आइकॉन को क्लिक कीजिए ।आपको अपने वीडियो अपलोड करने का निर्देश मिलेगा आप simplyअपना वीडियो इस पर अपलोड कर दीजिए
3. अब आप का वीडियो अपलोड हो रहा है।
4. एक अच्छा सा टाइटल चुनिए और अपने वीडियो को अच्छी तरह से डिस्क्राइब कर दीजिए।
5. और अपने वीडियो के टाइटल से रिलेटेड टैग जरूर डालें ।इससे जब भी कोई सर्च करेगा तो यह टैग आपके वीडियो को सर्च करने में मदद करेगा
अपने यूट्यूब चैनल पर views औरsubscribers कैसे बढ़ाएं।
अगर आप अपने चैनल से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास अच्छे viewers होना बहुत जरूरी है।
आइए सीखते हैं आप और सबस्क्राइब कैसे बना सकते हैं।
1. आप उस तरह के टॉपिक पर वीडियो बनाएं जो आजकल काफी ट्रेंडिंग हो।
2. आप हमेशा अच्छे contents डालकर अपने viewers को engage रखें।
3. अपने चैनल के कमेंट सेक्शन को हमेशा अपडेट रखें कोशिश करें अपने सभी viewers के कमेंट जवाब दें।
4. अपने वीडियो को शेयर करें और अपने फ्रेंड्स को भी ऐसा करने को कहें।
5.Repeat करें।
Channel औरVideos कोmonetize कैसे करें?
अब सबसे जरूरी हो जाता है वीडियो को मोनेटाइजेशन करना जब बात आता है कि यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए तो इसका एक ही जवाब होता है मोनेटाइजेशन ।
1. YouTube के पार्टनर प्रोग्राम को पढ़ें और सहमत हूं उसके बाद YouTube में शाइनिंग करें
अकाउंट आइकन से क्रिएटर स्टूडियो में जाए।
वहां पर आप मोनेटाइजेशन को इनेबल कर दें।google Adsense के लिए साइन अप करें यहीं से आपको आपकी वीडियो से जो भी रनिंग होगा वह आपके अकाउंट में आएगा।
3. अब इसे अच्छा कहिए या बुरा कहिए YouTube ने एक नया शर्त लगा दिया है ।अगर आपके पास 1000 सब्सक्राइब और 4000 hour watch time नहीं है तो आपकी वीडियो का मोनेटाइजेशन नहीं हो पाएगा मतलब आपके वीडियो पर कोई ऐड नहीं आएगा और आपको कोई earning नहीं मिलेगा । लेकिन आप निराश मत हो आप अपना वीडियो डालते रहें और अपनेviewsऔर सब्सक्राइबर और watch time बढ़ाएं एक समय आएगा जब आपके पास पर्याप्त views और subscriber होंगे और यह सब आपको 1 साल के अंदर करना है यानी 1 साल के अंदर आपके पास 1000 सब्सक्राइबर और 4000hrs watch time होना चाहिए।
User activity को कैसे देख सकते हैं?
अब आपके पास चैनल है वीडियो है आपने उसे मोनेटाइजेशन कर लिया अब आपकी viewers की क्या एक्टिविटी है वह आप कैसे देखेंगे आइए इसे समझते हैं।
1.sign in YouTube.
2. अपने account icon पर click कीजिए औरcreator studio मैं जाइए।
3. वहां से आप analytics कोclick कीजिए।
4. यहां पर आपको बहुत सारे submenus मिलेंगे यहां से आपको जो करना है उसमें कर सकते हैं और देख भी सकते हैं ।
दोस्तों आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा ।इस विषय में आप मुझे कमेंट में जरूर बताएं ।अगर कुछ डाउट हो तो कमेंट में जरूर लिखें मैं आपके सवाल का जवाब जरूर दूंगा । मिलते हैं अगले टॉपिक पर अगले ब्लॉक पर तब तक के लिए नमस्कार
Comments
Post a Comment