Train me differential kyu nahi hota ?
दोस्तों अक्सर हम देखते हैं फोर व्हीलर ऑटो रिक्शा truck,bus इत्यादि में differential लगा होता है लेकिन train मैं नहीं होते । क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है । Bus, truck छोटे बड़े हर मोड़ पर मुड़ते हैं इसलिए differential लगाना जरूरी होता है। अगरdifferential नहीं लगा होगा तो जब यह कहीं किसी मोड़ पर मुड़ते हैं तो इनका Inner wheelऔर Outer wheel के angular velocity मे Difference नहीं हो पाएगा । जिससे इनको किसी मोड़ पर टर्निंग में काफी प्रॉब्लम होगा मतलब यह है की किसी मोड़ पर outer wheel को ज्यादा दूरी तय करना पड़ता है और inner wheel को outer wheel की तुलना में कम दूरी तय करना पड़ता है इसी डिफरेंस को मेंटेन करने के लिए डिफरेंशियल लगाया जाता है
बिल्कुल यही कंडीशन ट्रेन के साथ होता है उसे भी किसी टर्निंग घूमना पड़ता है उसके भी Inner wheel औरouter wheel के angular velocity मैं difference होता है लेकिन ट्रेन में डिफरेंशियल नहीं लगा होता तो फिर यह अपने Angular velocity को कैसे मेंटेन करता है
आइए इस question का आंसर पता करते हैं
दोस्तों अगर हम ट्रेन के wheel को देखेंगे तो पाएंगे कि wheel का जो part,track के contact मैं होता है वह थोड़ा taper होता है इसलिए जब train कभी किसी turning पर turn लेता है दो ट्रेन में एक centrifugal force लगता है जो ट्रेन को wheel के साथ बाहर की तरफ push कर देता है जिससे Outer wheel ,track के काफी समीप आ जाता है और inner wheel ,track से थोड़ा दूर चला जाता है जिससे outer wheel का angular velocity बढ़ जाता है और Inner wheel का angular velocity कम हो जाता है और इस तरह ट्रेन बिना differential के भी चलता है
बिल्कुल यही कंडीशन ट्रेन के साथ होता है उसे भी किसी टर्निंग घूमना पड़ता है उसके भी Inner wheel औरouter wheel के angular velocity मैं difference होता है लेकिन ट्रेन में डिफरेंशियल नहीं लगा होता तो फिर यह अपने Angular velocity को कैसे मेंटेन करता है
आइए इस question का आंसर पता करते हैं
दोस्तों अगर हम ट्रेन के wheel को देखेंगे तो पाएंगे कि wheel का जो part,track के contact मैं होता है वह थोड़ा taper होता है इसलिए जब train कभी किसी turning पर turn लेता है दो ट्रेन में एक centrifugal force लगता है जो ट्रेन को wheel के साथ बाहर की तरफ push कर देता है जिससे Outer wheel ,track के काफी समीप आ जाता है और inner wheel ,track से थोड़ा दूर चला जाता है जिससे outer wheel का angular velocity बढ़ जाता है और Inner wheel का angular velocity कम हो जाता है और इस तरह ट्रेन बिना differential के भी चलता है
Comments
Post a Comment